logo

हजारीबाग में मिले प्रेमी-प्रेमिका के शवों की हुई पहचान, पति पर हत्या का आरोप

DOSHAV2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड स्थित कोनार डैम के पास जंगल में मिले दो शवों की पहचान हो गई है। मृतकों की पहचान जरीडीह थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी लिली कुमारी और विजय कुमार महतो के रूप में की गई है। इस मामले में लिली की मां पनवा देवी ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप उसके पति मुकेश कुमार पर लगाया है। पनवा देवी के अनुसार, लिली की शादी बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र में मुकेश कुमार से हुई थी और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। वहीं, लिली और पड़ोसी विजय कुमार महतो के बीच प्रेम संबंध होने की बात सामने आई है। मृतका की मां का कहना है कि इसी रिश्ते से नाराज होकर मुकेश ने दोनों की हत्या कर शवों को जंगल में फेंक दिया।

विजय कुमार के भाई ने भी थाने में आवेदन देकर मुकेश पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में कराया गया, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है। हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने कुछ ही घंटों में दोनों की पहचान कर ली थी। फिलहाल मामला संदिग्ध है और हर पहलू से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।