द फॉलोअप डेस्कः
रांची के चान्हो थाना क्षेत्र में एक सात साल बच्ची का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजुपाड़ा के पास रांची-डाल्टनगंज सड़क को कई घंटों तक जाम किए रखा। मौके पर पुलिस पहुंची तब समझा बुझाकर जाम हटाया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई है। बच्ची अपने किसी परिचित के साथ मंगलवार को सरहुल का मेला देखने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। बुधवार की सुबह उसका शव खेत से मिला। जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर दिया।
दुष्कर्म के बाद हत्या
खलारी डीएसपी राम नारायण चौधरी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म और फिर हत्या को लेकर परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि मंगलवार को चान्हो थाना क्षेत्र के एक गांव मे सरहुल को लेकर आरोपी अपने ससुराल आया था। इस दौरान उसने अपने ससुराल के बगल में रहने वाली बच्ची को शाम को सरहुल मेला दिखाने के नाम पर अपने साथ ले गया। देर रात तक बच्ची के घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने इसकी सूचना चान्हो पुलिस को दी। साथ ही उसे साथ ले जाने वाले आरोपी का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया। पुलिस मोबाइल के लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश कर रही थी। बुधवार को दोपहर में मोबाइल के लोकेशन के आधार पर चान्हो पुलिस ने आरोपी को सुकुरहुटू गांव से पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि देर रात दुष्कर्म के बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी थी और टांगर प्रोजेक्ट स्कूल के समीप उसके शव को एक खेत में फेंक दिया था। बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर खेत से बच्ची के शव को बरामद किया।