logo

कब्र खोदकर बाहर निकला गया नवजात का शव, पोस्टमार्टम के बाद खुलेगा राज

deadbodyyyy.jpg

जमशेदपुर
जमशेदपुर से सटे औद्योगिक नगरी सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित राम मड़ैया बस्ती में रेलवे ब्रिज के नीचे एक नवजात का शव दफन किये जाने के 24 घंटे के बाद पुलिस की निंद्रा टूटी है। जिसके बाद पुलिस के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी। फिर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेलवे ब्रिज के नीचे से कब्र खोदकर नवजात का शव बाजार निकला गया। इसके बाद पुलिस ने नवजात के शव को को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अब पोस्टमार्टम के बाद नवजात के मौत और उसे दफनाये जाने का राज खुलेगा। मौके पर मजिस्ट्रेट के रूप में गम्हरिया सीओ कुमार अरविंद बेदिया, सब इंस्पेकटर सुरेश राम सहित अन्य पुलिस अथिकारी मौजूद रहे।


इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक नवजात का शव रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाया गया है, सूचना के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए खुदाई की गयी। जिसमें मामला सही पाया गया। इसमें मृत अवस्था में नवजात का शव बरामद हुआ। जिसे निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया गया है। बता दें कि शनिवार तड़के बस्ती के कुछ लोगों ने नवजात के शव को रेलवे ब्रिज के नीचे देखा था। लेकिन, बिना पुलिस को सोचा दिये उसे दफना कर दिया गया था।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest