logo

इंतजार करते रह गये युवा, मुख्यमंत्री ने नियोजन नीति पर नहीं खोली जुबान

SIYA1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
आज झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आखिरी दिन था। पूरे राज्य के युवाओं की नजर आज सदन में चल रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाषण पर थी। युवा उम्मीद कर रहे थे कि आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नियोजन नीति पर कुछ बोलेंगे क्योंकि बीते दिनों उन्होंने कहा था कि चलते सदन में ही वह नियोजन नीति पर जवाब देंगे। आज उनके पूरे भाषण में कहीं भी नियोजन नीति का जिक्र नहीं था। पिछले दिनों जब कार्य मंत्रणा की बैठक हुई थी। जिसमें पक्ष-विपक्ष दोनों के विधायक थे उसमें कहा गया था कि वह निजोजन निति पर जवाब देंगे। आज छात्र तो इंतजार कर ही रहे थे उनके साथ ही विपक्ष भी इंतजार में थी। आश्वासन के बाद भी सीएम की तरफ से जवाब नहीं दिया गया। इसको लेकर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी कहा कि हम सब इंतजार कर रहे थे कि नियोजन नीति पर मुख्यमंत्री कुछ तो कहेंगे लेकिन आखिरी तक वह बस बातों को गोल-गोल घुमाते रहे। नियोजन नीति पर उन्होंने कुछ नहीं कहा।

बैठक में हुआ था तय

बता दें कि इस बजट सत्र में बीजेपी विधायक 60:40 नाय चलतौ, नियोजन नीती पर जवाब दो लिखा टीशर्ट पहन कर सदन आ रहे थे। उनकी तरफ से लगातार विरोध किया जा रहा था। जमकर हंगामा किया जा रहा था। उनके हंगामे को इसी आश्वासन के साथ समाप्त किया गया था कि मुख्यमंत्री नियोजन नीति और नई नियुक्ति नियमावली पर इसी सत्र में जवाब देंगे। इसके बाद विपक्ष अगले दिन से अपना टीशर्ट नहीं पहन कर आ रहे थे। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT