logo

पश्चिमी सिंहभूम : मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को सीएम और राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

cmhemantgovernor.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
बीते मंगलवार पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद हो गए. शहीद पुलिस सब इंस्पेक्टर अमित तिवारी और हवलदार गौतम कुमार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल सीपि राधाकृष्णन ने श्रद्धांजलि दी।

परिजनों के साथ हमेशा खड़ी सरकार- मुख्यमंत्री

इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि हम सभी को इनके अदम्य साहस व शौर्य पर गर्व है। वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के शहीद के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी है। वता दें की रांची के झारखंड जगुआर के मुख्यालय में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह समेत कई वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।