logo

आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस को भीड़ ने घेरा, फिर हुआ ये, जानिए कहां का है मामला 

बिहार_पुलिस.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

पटना के थनरुआ थाना क्षेत्र के पभेड़ी मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास भीड़ ने पुलिस की एक टीम पर हमला कर दिया।   सभी पुलिसकर्मी सादे लिवास में एक अपराधी को पकड़ने गई थी। इस दौरान धनरुआ थाना के अवर निरीक्षक बेचु राम के हाथों से गिरफ्तार अपराधी को भीड़ ने छुड़ा लिया और उनके साथ हाथापाई कर दी। इसके बाद बेचु राम ने अपनी सर्विस रिवाल्वर को निकाला। जिसके बाद भीड़ इधर-उधर छंट गयी और उसके बाद वे वहां से निकलकर थाना पहुंचे। 
भीड़ का पुलिस टीम पर हमला: 
बता दें कि धनरुआ में पैक्स चुनाव को लेकर नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है। जहां छाती पंचायत से संजीवन कुमार उर्फ भोला के द्वारा अपना नामाकंन किया गया। उसके बाद नामाकंन में पहुंचे उनके समर्थकों के लिए पेट्रोल पंप पर नाश्ता की व्यवस्था की गयी थी। बताया जाता है कि उसी भीड़ में धनरुआ थाने के किसी मामले में एक वांछित अपराधी सह थाना के बुधुरामचक निवासी सोनु कुमार के होने की सूचना धनरुआ पुलिस को मिली। 
जान बचाने के लिए निकालनी पड़ी सर्विस रिवाल्वर 
इसके बाद इस मामले की जानकारी अवर निरीक्षक बेचु राम कुछ पुलिस को लेकर सादे लिवास में वहां पहुंच कर सोनू को गिरफ्तार करना चाह रही थी। लेकिन वहां मौजूद भीड़ ने उनपर  हमला कर दिया और हाथापाई करते हुए सोनू को छुड़ा लिया। इधर पूरे तरीके  से भीड़ से घिरे हुए अवर निरीक्षक बेचु राम को आखिरकार अपने बचाव के लिए अपनी सर्विस रिवाल्वर  निकालनी पड़ी। उसके बाद भीड़ इधर-उधर छंट गयी। उसके बाद वरीय निरीक्षक वहां से निकाल कर सीधे थाने पहुंच गए। 
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBIHARPOLICE CRIMEPOSTCRIMENEWS