logo

Ranchi : व्हाट्सऐप ग्रुप चलाने वालों पर है प्रशासन की नजर, मुहर्रम और सावन को देखते हुए बरती जा रही सावधानी

SSP_KAUSHAL.jpg

रांचीः
रांची के मेन रोड में 10 जून को हुई घटना के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। करीब डेढ़ महीने से इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है कि फिर से किसी तरह का कोई भी उपद्रव किसी समुदाय के तरफ से ना किया जाए। ऐसे में रांची के नये एसएसपी ने किशोर कौशल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया है कि वह जिले में चलने वाले तमाम बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन को फोन कर उनसे बात करें और उनको आगाह करें कि किसी तरह का कोई विवादित पोस्ट सर्कुलेट ना किया जाए। 


मुहर्रम और सावन को देखते हुए यह फैसला 
दरअसल मुहर्रम और सावन को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के बैंकों पर विशेष नजर रखने को कहा है। सभी थाना प्रभारियों को बैंक में जाकर मैनेजर व अन्य वरीय अधिकारियों से मिल कर बैंक की सुरक्षा के संबंध में बात करने को कहा है। साथ ही बैंक में यह भी पता करने को कहा है कि वहां का अलार्म, साइरन, सीसीटीवी कैमरा ठीक से काम कर रहा है कि नहीं। अगर कोई खराबी है तो अधिकारियों से बात करें कि वह उसे शीघ्र ठीक करा लें।