logo

टनल में फंसे श्रमिकों के परिजनों को हवाई जहाज से भेजा गया तेलंगाना, सीएम के आदेश पर अधिकारी भी गए साथ 

WhatsApp_Image_2025-02-24_at_8_21_26_PM_तेलागंना.jpg

द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर, तेलंगाना के निर्माणाधीन टनल में फंसे झारखंड के श्रमिकों के परिजनों को लेकर गुमला जिला प्रशासन के अधिकारी तेलंगाना रवाना हो गए। इस टीम में चार परिवारों के एक-एक सदस्य, पुलिस अधिकारी और गुमला जिला प्रशासन का एक कर्मी बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से तेलंगाना के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर श्रम विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में स्थित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल में कुल आठ श्रमिक फंसे हुए हैं। इनमें झारखंड के चार, उत्तर प्रदेश के दो, जम्मू-कश्मीर और पंजाब के एक-एक श्रमिक शामिल हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। नियंत्रण कक्ष ने एडिशनल लेबर ऑफिसर (ALO), नागरकुरनूल और फंसे हुए झारखंड के श्रमिकों के साथ तेलंगाना गए अन्य श्रमिकों से संपर्क किया है। श्रमिकों ने बताया कि वे जयप्रकाश एसोसिएट्स LTS के अंतर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल प्रोजेक्ट में कार्य कर रहे हैं।

राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना प्रशासन और वहां मौजूद अन्य श्रमिकों के साथ निरंतर संपर्क में है। एनडीआरएफ की टीम द्वारा किए जा रहे बचाव कार्यों की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है। गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में गई टीम भी वहां पहुंच कर नियंत्रण कक्ष को वस्तुस्थिति से अवगत कराएगी।

 

Tags - worker trapped in tunnel telangana cm jharkhand hemant soren jharkhand news jharkhand khabar top jharkhand news