logo

Jharkhand Assembly Monsoon Session Live Updates : शर्मसार हुआ सदन, इरफान को मारने के लिए दौड़े शशिभूषण मेहता, स्पीकर बोले- अखाड़ा है क्या

sasi2023-08-03_at_11_47_34_AM.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 

भाजपा विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने सदन को आज शर्मसार किया. मेहता सदन के अंदर इरफान अंसारी को मारने दौड़े. उमाशंकर अकेला ने मेहता को ऐसा करने से रोका. यह सब देख अपने आसन से स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो खड़े हो गए. दरअसल सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इरफान अंसारी के बयान पर बवाल मच गया. मेहता ने कहा कि सदन में कान पकड़कर इरफान अंसारी माफी मांगें. ऐसा नहीं करने पर मैं उनकी ऐसी की तैसी कर दूंगा. मंदिर में जाते हैं, चुनरी ओढ़कर ड्रामा करते हैं, टिका मिटाते हैं. इसके बाद जैसे ही इरफान सदन के अंदर आये, मेहता बांह चढ़ाते हुए इरफान की ओर इशारा करते हुए बोले कि आओ इधर आओ और मारने के लिए दौड़ पड़े.

सदन अखाड़ा है क्या

शशिभूषण मेहता के रवैय्ये को देखते हुए स्पीकर ने गुस्से में कहा कि सदन अखाड़ा है क्या? मार्शल की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें बाहर निकालिए. संसदीय मर्यादा नहीं समझते हैं. खुद को पढा लिखा बोलते हैं और बोलने का तरीका नहीं है.

दो दिन के लिए निष्कासित कीजिये

प्रदीप यादव ने कहा कि जिस बात को लेकर तकरार है, वो बात उचित नहीं है. लेकिन शशिभूषण मेहता का व्यवहार अनुचित है. इन्हें दो दिनों के लिए निष्कासित करने की मांग करता हूँ.


इरफान ने अपने बयान के लिए खेद प्रकट किया

बवाल के बीच सदन के अंदर इरफान अंसारी ने अपने बयान पर खेद प्रकट किया. उन्होंने कहा कि मैं आदिवासी समाज का हितैषी हूं. मुझसे गलती हुई है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ. भाजपा के लोग आदिवासी पर पेशाब करते हैं. इससे मैं आक्रोशित हूं.इरफान ने कहा कि जिस विषय को स्पंज कर दिया गया है. उसे मुद्दा बनाया जा रहा है. यह ठीक नहीं है.