logo

Breaking : पूजा सिंघल तत्काल प्रभाव से निलंबित, कार्मिक विभाग ने जारी की अधिसूचना

pujasinghal14.jpg

रांची: 

मनी लाउंड्रिंग केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार की गईं सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया। राज्य सरकार ने पूजा सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। गौरतलब है कि पूजा सिंघल पर खूंटी जिला का डीसी रहते 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला में शामिल रहने का आरोप है। 

पूजा सिंघल पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप
चतरा और गढ़वा की उपायुक्त रहते वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप भी पूजा सिंघल पर लगा है। यही नहीं, उनके पति अभिषेक झा, रांची के बरियातू में सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल पल्स का संचालन करते हैं। आरोप है कि पूजा सिंघल ने इसमें भी अपने पद और प्रभाव का दुरुपयोग किया। अब सरकार ने पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया है। पूजा सिंघल ईडी की 5 दिन की रिमांड पर हैं। 

बुधवार को गिरफ्तार की गई थीं पूजा सिंघल
बुधवार को पूजा सिंघल को गिरफ्तार किया गया। पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की प्रतिक्रिया सामने आई थी। कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था कि जो लोग भी गलत करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई तय है। लंबे वक्त से चर्चा थी कि हेमंत सरकार पूजा सिंघल के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।