logo

पिंटू के घर हथौड़ा लेकर पहुंचा मिस्त्री, अलमीरा खोलने को बुलाया गया कारीगर

बूबू1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड मारी है। रातू रोड के शिवपुरी स्थित अभिषेक प्रसाद के घर बुधवार सुबह दो गाड़ियों से ईडी की टीम पहुंचकर छापेमारी कर रही है। सीएम के प्रेस सलाहकार के घर के बाहर सुरक्षाबल भी तैनात हैं। किसी को अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पिंटू के घर मिस्त्री हथौड़ा लेकर पहुंचे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस हथौड़े से कई जगहों को तोड़कर छानबीन की जाएगी। वहीं अलमीरा के लॉक को खोलने के लिए बाहर से कारीगर को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक पिंटू के घर का एक आलमीरा तोड़ा गया है। तोड़ने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया था। मिस्त्री बाहर निकला और बताया कि एक आलमीरा की चाभी नहीं मिल रही थी उसी को खोलने के लिये बुलाया गया था। 

इन ठिकानों पर चल रही छापेमारी

झारखंड, पश्चिम बंगाल और राजस्थान के 10 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बुधवार तड़के 2 गाड़ियों में ईडी के अधिकारी सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू के रातु रोड में शिवपुरी स्थित आवास में पहुंची और कार्रवाई शुरू की। उनके साथ सुरक्षाबलों की टीम भी है। आवास में बाहर से किसी के अंदर जाने और अंदर से किसी के बाहर जाने पर पाबंदी लगी है। साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव के साहिबगंज स्थित आवास राजस्थान स्थित घर में छापा पड़ा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी कहे जाने वाले आर्किटेक्ट विनोद और रोशन के भी आवास और ठिकानों पर छापेमारी जारी है। साहिबगंज में खोड़निया ब्रदर्स के ठिकानों पर छापेमारी जारी है।