logo

रामचंद्र चंद्रवंशी की राजनीति से संन्यास लेने की खबर झूठी, कहा- विरोधियों ने फैलाई अफवाह 

RAMCHANDRA.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने राजनीति से संन्यास लेने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी भी राजनीति छोड़ने की घोषणा नहीं की। चंद्रवंशी ने बताया कि उनके विरोधियों ने झूठी अफवाग फैलाई है। इससे उनके समर्थक और कार्यकर्ता परेशान हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वे पूरी तरह सक्रिय राजनीति में बने रहेंगे और अपने कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा, ''मैं बीजेपी का अनुशासित कार्यकर्ता हूं और मेरे लिए पार्टी का आदेश सर्वोपरि है।''

Tags - Ramchandra Chandravanshi BJP Sanyas Jharkhand News