logo

मंत्री इरफान को धमकी देनेवाला गिरफ्तार, बम ब्लास्ट का रहा है आरोपी

WhatsApp_Image_2025-01-27_at_8_10_25_PM.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने और पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शातिर अपराधी को नारायणपुर पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, मंत्री को पिछले कुछ दिनों से लगातार धमकी भरे कॉल्स आ रहे थे। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर धमकी भरे वीडियो पोस्ट कर डराने की कोशिश की गई थी। 

आरोपी माले बम ब्लास्ट कांड का अभियुक्त
आरोपी एक कुख्यात अपराधी है, जो माले बम ब्लास्ट कांड का अभियुक्त भी है और उस पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस इसका पुराना इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Tags - IRFAN ANSARI JHARKHAND CRIME NEWS JHARKHAND LATEST UPDATE JHARKHAND KHABAR