द फॉलोअप डेस्क
राज्य में शराब की आपूर्ति फिलहाल रूक चुकी है। इसका मुख्य कारण शराब कंपनियों को भुगतान न होना है। वर्तमान में दुकानों में जो स्टॉक मौजूद है, वही बिक रहा है। लेकिन नई आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, शराब की आपूर्ति के लिए शराब कंपनियों को भुगतान झारखंड राज्य वेबरेजेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCL) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के हस्ताक्षर से होता है। लेकिन यह पद 1 जनवरी से खाली पड़ा है।
बताया जा रहा है कि पूर्व अध्यक्ष अमित प्रकाश के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद खाली है। ऐसे में जब तक नए अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक शराब कंपनियों को बकाया भुगतान नहीं हो सकेगा।JSBCL पर है 450 करोड़ से अधिक का बकाया
मालूम हो कि JSBCL पर शराब कंपनियों का करीब 450 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। इस वजह से कंपनियों ने शराब की आपूर्ति रोक दी है। अगर जल्द भुगतान नहीं हुआ, तो राज्य के राजस्व पर भी असर पड़ सकता है। फिलहाल, राज्य में शराब की बिक्री में कमी नहीं आई है क्योंकि पुराना स्टॉक बिक रहा है। लेकिन जैसे-जैसे स्टॉक खत्म होगा, बिक्री पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है।
शराब दुकानों में हुआ स्टॉक का ऑडिट
राज्य की खुदरा शराब दुकानों में स्टॉक का ऑडिट भी पूरा हो चुका है। विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पूरे राज्य में शराब दुकानों का स्टॉक ऑडिट किया गया था। अब ऑडिट रिपोर्ट विभागीय मंत्री को भेजी जाएगी, जिसमें स्टॉक की स्थिति, बिक्री के बदले जमा की गई राशि और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होंगी।