द फॉलोअप डेस्क
आगरा के नालबंद चौराहे पर स्थित कमल मोर्ट्स शोरूम से एक युवक ने टेस्ट ड्राइव के बहाने स्पोर्ट्स बाइक चोरी कर ली। आरोपी साहिल ने चाय वाले को अपना पापा बता कर शोरूम में बैठा दिया। इसके बाद टेस्ट ड्राइव के बहाने बाइक लेकर फरार हो गया।
बहुत देर तक वापस नहीं आने पर शोरूम के मालिक ने चाय वाले से पूछा तो उसने बताया कि साहिल उसका बेटा नहीं है। वह तो बस कभी-कभी उसकी दुकान में चाय पीने आता है। साहिल ने बस कहा कि उसे कुछ काम से उसके साथ जाना है। इसलिए वह उसके साथ शोरूम चला आया।
इसके बाद शोरूम मालिक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 6 नवंबर को पुलिस ने आरोपी साहिल को GIC ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर लिया और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे बाइक चलाने का शौक है। लेकिन आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के कारण वह बाइक नहीं खरीद पा रहा था। इसलिए उसने यह प्लान बनाया। पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 303(2) और 318(4) में मुकदमा दर्ज किया है।