logo

कोयल नदी में डूबे 3 छात्रों का 20 घंटे बाद भी कोई पता नहीं, NDRF की टीम सुबह से ही खोज में लगी 

कोयल_नदी.jpg

लोहरदगा
लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदगांव कोयल नदी में नहाने के दौरान सोमवार को डूबे 3 स्कूली बच्चों की खोजबीन जारी है। घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक डूबे बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम द्वारा खोजबीन की जा रही है। ज्ञात हो की सोमवार को 4 स्कूली बच्चे स्कूल ना जाकर कोयल नदी पहुंच गए, जहां नहाने के दौरान 3 बच्चे गहरे पानी में चले गए थे और डूब गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जिला प्रशासन की टीम पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। लेकिन घटना के 20 घंटे बीत जाने के बाद भी डूबे तीनों बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं घटना की सूचना पर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर सुबह से ही खोजबीन में जुटी हुई है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही डूबे तीनों बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा। घटना के कई घंटे बीत जाने से परिजन भी परेशान नजर आ रहे है। मौके पर सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी हुई। डूबने वाले छात्र ग्यारहवीं के हैं जो शहर के विद्या मंदिर स्कूल के छात्र बताए जा रहे है। डूबने वाले बच्चों की पहचान नीलकंठ महली, नवनीत भगत व आयुष कुमार हैं।

Tags - Jharkhand News Lohardaga News Koel Nadi NDRF