रांची :
झारखण्ड के अस्पताल रिम्स में एक बड़ा हादसा टल गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अचानक धुआँ भरने से डॉक्टर और मरीजों का दम घुटने लगा। शनिवार शाम हुए इस घटना के पीछे का कारण एक सिरफिरा युवक है। दरसल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक युवक ने फायर एक्सटीन्गुय्सर से वार्ड में स्प्रे कर दिया। जिसका धुआं पूरे वार्ड में फैलने से मौजूद लोगो का दम घुटने लगा। इसके बाद वार्ड में अफरा-तफरी मच गई।
स्प्रे करने वाले युवक का भी चल रहा इलाज़
फायर एक्सटीन्गय्सर से स्प्रे करने वाले युवक का इलाज भी रिम्स के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक उसका नाम मोहम्मद रूशतम है। जीआरपी की टीम ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था। उसके गले पर चोट के निशान हैं। इलाज़ के लिए भर्ती युवक अचानक शनिवार की शाम अपने बेड से उठा और फायर एक्सटीन्गुय्सर से स्प्रे करने लगा। मौके पर तैनात गार्ड्स ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ,उसने स्प्रे कर दिया। स्प्रे से वार्ड में धुआं फैलने से मरीजों और डॉक्टरों का दम घुटने लगा। मरीजों को गार्ड्स ने तत्परता दिखने हुए वार्ड के बाहर निकला। अबतक किसी मरीज के गंभीर रूप से प्रभावित होने की सूचना नहीं है।