logo

हाईकोर्ट में डेढ़ घंटे रही बिजली गुल, कोर्ट ने मुख्य सचिव और ऊर्जा सचिव को तलब किया 

highcourt7.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार सुबह डेढ़ घंटे बिजली गुल रही है। इस वजह से कोर्ट में अंधेरा छा गया और सभी काम थम गए। बजली तकनीकी गड़बड़ी के कराण बाधित हुई थी। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने नाराजगी जताई और राज्य के मुख्य सचिव एवं ऊर्जा सचिव को तलब किया। इसके बाद ये दोनों अधिकारी कोर्ट में हाजिर हुए। 

मिली जानकारी के अनुसार तकनीकी खराबी के कारण सुबह 9:15 बजे से 11:00 बजे तक हाईकोर्ट में बिजली चली गयी। इस वजह से अधिवक्ताओं के वर्किंग एरिया में अंधेरा छा गया। सारे काम ठप हो गए। बिजली विभाग ने किसी तरह 11:00 बजे बिजली व्यवस्था बहाल करायी। तब जाकर सामान्य दिनों की तरह वर्किंग शुरू किया गया। वहीं इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने राज्य के मुख्य सचिव एवं ऊर्जा सचिव को बुलाया और मौखिक रूप से निर्देश दिया। दोनों अधीकारियों ने आश्वस्त किया कि हाईकोर्ट में बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।

Tags - झारखंड झारखंड हाईकोर्ट बिजली गुल Jharkhand Jharkhand High Court power failure