logo

17 मार्च को विधानसभा में रहेगी छुट्टी, 22 मार्च को चलेगा सदन

vidhansbha.jpg

 द फॉलोअप डेस्क
रांची। झारखंड विधानसभी की कार्यवाही सोमवार 17 मार्च को नहीं होगी। होली के त्योहार के कारण विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। 17 मार्च को होनेवाली कार्यवाही के विषय अब 22 मार्च को सदन में आएंगे। 22 मार्च को पहले सदन की कार्यवाही स्थगित थी। लेकिन अब 22 मार्च को सदन की कार्यवाही होगी।

Tags - jharkhand vidhansabha budget session jharkhand khabar vidhansabha news budget session news