logo

ईशान किशन सहित इन खिलाड़ियों ने की पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात, पूर्व सीएम ने दी शुभकामनाएं

सदलह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ईशान किशन ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की है। उनके साथ ही झारखंड क्रिकेट टीम के कप्तान विराट सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी मोनू सिंह ने भी रघुवर दास के जमशेदपुर स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की। इस दौरान रघुवर दास ने उन्हें उनके सफल और उज्जवल भविष्य  के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें हाल ही में ईशान किशन ने पटना में अपनी क्रिकेट एकेडमी खोलने का ऐलान कर किया है। उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इसकी जानकारी लोगों को दी है। उन्होंने अपनी एकेडमी का नाम ‘द इशान किशन एकेडमी’ रखा है। उन्होंने स्टोरी में लिखा था कि, एक नई शुरुआत। इस कार्य में काफी मेहनत करते हुए, मैं इस काम को करके बहुत खुश हूं। अपने होमटाउन में यह सफर शुरू करने के लिए बहुत उत्सुक हूं।  ईशान ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में शिरकत की थी. इसके बाद से वे लगातार भारतीय टीम में वापसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ईशान किशन भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं. किशन अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।