logo

टाटानगर से होकर चलने वाली यह ट्रेनें 8 जुलाई तक रहेंगी रद्द, देखें लिस्ट

ूीोगल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
साउथ इस्टर्न रेलवे अंतर्गत खड़गपुर रेल मंडल क्षेत्र में विकास कार्य के कारण कई ट्रेन के परिचलन को रद्द कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेन के रूट मे बदलाव हुआ है। जिसमें टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन प्रभावित होंगी। ऐसे में यात्रियों को 29 जून 2024 से 8 जुलाई 2024 तक यात्रा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुलने वाली कई ट्रेन भी रद्द किये गए हैं। जिनमें टाटा हावड़ा स्टील एक्सप्रेस के अलावा कई ट्रेन शामिल है। जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 


रद्द की गई ट्रेन
22202 पुरी-सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस 06.07.2024 को रद्द रहेगी। 22201 सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी। 
12101 एलटीटी मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 06.07.2024 को रद्द रहेगी। 12102 शालीमार-एलटीटी मुंबई ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी।
12888 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी। 12887 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी।
20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 07.07.2024 को रद्द रहेगी। 20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी।
22841 संतरागाछी-तांबरम एक्सप्रेस 08.07.2024 को रद्द रहेगी। 22842 तांबरम-संतरागाछी एक्सप्रेस 10.07.2024 को रद्द रहेगी।


इन ट्रेन के रूट को बदला गया है
06.07.2024 को शुरू होने वाली 12253 एसएमवीटी बेंगलुरु-भागलपुर एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
07.07.2024 को शुरू होने वाली 22305 एसएमवीटी बेंगलुरु-जसीडीह एक्सप्रेस भद्रक-हिजली-मिदनापुर-आद्रा-आसनसोल के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।
08.07.2024 को शुरू होने वाली 15228 मुजफ्फरपुर-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस आसनसोल-आद्रा-मीनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।


इन ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं

01.07.2024 को शुरू होने वाली 18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस हटिया से 22.30 बजे रवाना होगी.
02.07.2024 को शुरू होने वाली 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से 22.00 बजे/चक्रधरपुर से 20.35 बजे रवाना होगी.
30.06.2024 को शुरू होने वाली 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06.00 बजे रवाना होगी.
38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 01.07.2024 को शुरू होने वाली 06.45 बजे रवाना होगी.
12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 01.07.2024 को शुरू होकर 07.00 बजे हावड़ा से रवाना होगी.
22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस 01.07.2024 को शुरू होकर 07.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी।

Tags - Train News Train Cancel Train Update Train Kharagpur Railway Division Train Tatanagar Railway Station