logo

लापरवाही : ड्यूटी के दौरान सो रहे थे जवान, चोर उड़ा ले गए 3 राइफल के साथ 90 कारतूस, झाड़ियों में ढूंढ रही पुलिस

ीबिोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
बिहार पुलिस अपने अजीबों-गरीब हरकत की वजह से अक्सर चर्चा में रहती है। इस बार खगड़िया जिले से पुलिस की लापरवाही सामने आई है। खगड़िया में मंगलवार की रात 3 होमगार्ड जवानों की सरकारी रायफल और 90 कारतूस चोरी हो गई। यह तब हुआ जब तीनों जवान ड्यूटी के दौरान गहरी नींद में सो रहे थे। मामला अलौली प्रखंड के अंचल दफ्तर का है। बुधवार की सुबह जब तीनों की नींद खुली तो देखा उनका सर्विस रायफल और कारतूस गायब है। इसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गई। अलौली थाने की पुलिस तीनों जवानों से पूछताछ कर रही है। जिनके राइफल चोरी हुए हैं उनमें नरेंद्र कुमार, जोगी सिंह और अकील सिंह शामिल हैं। 


सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच 
सदर एसडीपीओ सुमित कुमार खुद मामले की जांच कर रहे हैं। एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि रायफल और 90 कारतूस की चोरी होने की बात पता चली है। अलौली पुलिस छानबीन कर रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। बता दें कि अलौली अंचल गार्ड रूम में जवानों की नाइट ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी छोड़कर सभी जवान सोने में व्यस्त थे। एसडीपीओ सुमित ने बताया कि कार्यालय परिसर में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, सबकी जांच की जा रही है। पुलिस के जवान अब झाड़ियों की भी तलाशी ले रहे हैं कि कहीं चोर चोरी किये गये राइफल को झाड़ियों में  तो फेंककर नहीं चले गये। 


 हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT