logo

कॉमरेड महेंद्र सिंह के 21वें शहादत दिवस पर बगोदर की जनता ने उन्हें ऐसे किया याद 

WhatsApp_Image_2025-01-16_at_8_26_07_PMhfgfghfghfg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कॉमरेड महेंद्र सिंह के 21 वें शहादत दिवस पर गुरुवार को बगोदर, सरिया एवं बिरनी के विभिन्न क्षेत्रों में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया। अहले सुबह मोटर कामगार यूनियन ने प्रभात फेरी निकाल कर बस स्टैंड स्थित गोलम्बर में लगे कॉमरेड की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दिया। वहीं कॉमरेड के चाहने वाले महेंद्र सिंह के पैतृक गांव खम्भरा पहुंचे जहां उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण और नमन किया गया वहीं महेंद्र सिंह की पत्नी स्वर्गीय शांति देवी को भी श्रद्धांजलि दी गई, उनका भी निधन 3 वर्ष पहले आज के ही दिन हुआ था। शहादत दिवस को लेकर बगोदर बस स्टैंड, सरिया रोड, पुरानी जीटी रोड सहित महेंद्र सिंह के पैतृक गांव खंभरा को लाल झंडे से पाट दिया गया था। वहीं आज दोपहर में बगोदर बस स्टैंड में विशाल जन संकल्प सभा का आयोजन किया गया था।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाकपा माले के महासचिव कॉ. दीपंकर भट्टाचार्य उपस्थित रहे। इस दौरान भाकपा माले के निरसा विधायक अरुप चटर्जी, सिंदरी के भाकपा माले विधायक चंद्रदेव महतो, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, राजधनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो, राज्य सचिव मनोज भक्त, जिला सचिव जर्नादन प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Tags - comrade mahindra singh cpi ml jharkhand news jharkhand khabar