logo

मुंबई-हावड़ा मेल में बम लगाने की धमकी, यात्रियों को उतारकर की गई चेकिंग

ूीोगल3.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज मुंबई हावड़ा मेल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद रेलवे प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। जैसे ही खबर मिली की मुंबई हावड़ा ट्रेन में टाइमर बम लगाया गया है वैसे ही ट्रेन को महाराष्ट्र के जलगांव के पास रोका गया। उसके बाद सारे यात्रियों को आनन-फानन में उतारने के बाद चेकिंग की गई। चेकिंग के बाद किसी तरह का कोई संदेहास्पद चीज नहीं मिली, जिसके बाद रेलवे ने राहत की सांस ली। इसके बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया। अचानक से बम की खबर मिलने से यात्रियों में भय का माहौल बन गया। 


सुबह चार बजे मिली धमकी 
बताया जा रहा  है कि सुबह करीब 4 बजे अचानक रेलवे को एक ई-मेल और फोन के जरिये मैसेज आया कि मुंबई हावड़ा मेल में टाइमर बम लगा दिया गया है। अचानक मिली सूचना के बाद जलगांव स्टेशन के पास ट्रेन को रोका गया। यात्रियों को उतारा गया। इसके बाद गहन चेकिंग की गयी। इस दौरान आरपीएफ की बम डिटेक्शन टीम से लेकर हर तरह की टीम वहां पहुंची और जांच की, जिसके बाद ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। ट्रेन में झारखंड के तमाम जिलो के यात्री सवार थे। 

Tags - Mumbai Howrah mail Mumbai Howrah mail news Mumbai Howrah train Mumbai Howrah mail bomb Threat to plant bomb