logo

हादसा : एक ही परिवार के तीन बच्चे निर्माणाधीन मनरेगा कुआं में गिरे, दो की हुई मौत

1267.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दुमका में एक दर्दनाक हादसे की सूचना मिली है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के लखना गांव में रविवार को निर्माणाधीन मनरेगा कुआं के पास खेलने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे फिसलकर कूप में जा गिरे। डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की शाम जोरों की बारिश होने से बिना मुडेर के निर्माणाधीन मनरेगा कुआ में पानी भर गया था। कुआं की गहराई महज 10 फीट थी। मगर उसमें लगभग 7 फीट पानी भरा हुआ था। जैसे ही तीनों बच्चे कूप में गिरे उसमें से एक बच्चे ने कूप में झूलते एक रस्सी को पकड़ लिया। मगर दो बच्चे डूब गए और पानी की गहराई में डूबकर दम तोड़ दिया।

रोने की आवाज से बची जान
कुआं के अंदर रस्सी से लटक रहे बच्चे की रोने की आवाज ने उसकी जान बचा ली। दरअसल उस बच्चे की रोने की आवाज सुनकर घर वाले और आसपास के लोग कूप के पास पहुंचे। सभी ने बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद डूबे दोनों बच्चों को मृत अवस्था में कुआं के अंदर से निकाला गया। मृतकों में एक बच्चा धिरेंन राय का नाती और दूसरा पोता है। वहीं, जिंदा बचा बच्चा धिरेंन राय का पोता है। इधर, रामगढ़ थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT