द फॉलोअप डेस्कः
सरायकेला में अंधविश्वास में पड़कर तीन बहनों ने अपनी नानी की हत्या कर दी। घटना सोमवार की देर रात की। मामला सरायकेला थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथ मंदिर के पास का है। आरोपी लड़कियों ने दो नाबालिग है। इनका आरोप है कि उनके भाइयों पर नानी तंत्र-मंत्र करती थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहनों को हिरासत में ले लिया है।
मृतका की पहचान बेगनाडीह ठाटूपाड़ा निवासी 70 वर्षीय सुमित्रा नायक के रूप में हुई है। सुमित्रा को उसकी बेटी ने सोमवार को अपने घर पर बुलाया था। इसी बीच रात में तीनों नातिन के साथ सुमित्रा का विवाद हो गया। तीनों बहनों का आरोप है कि नानी डायन बनकर उनके भाइयों की तबीयत खराब करवा देती थी। तनिषा ने अपनी दो नाबालिग बहनों के साथ मिलकर धारदार हथियार से नानी पर हमला कर दिया। इससे सुमित्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।