logo

एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक वृद्धा की तालाब में डूबने से मौत, शादी में शामिल होने आए थे

pond1.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बोकारो जिले के गम्हरिया गांव (बरमसिया ओपी क्षेत्र) में मंगलवार को तालाब में डूबने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं और एक वृद्धा की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बोकारो जिला परिषद में कार्यरत दिनेश दास की पत्नी लता दास (35), उनकी दो बेटियां शिखा किशोर (14) और तन्वी किशोर (9), तथा गांव की एक वृद्ध महिला शांति देवी (55) की डूबने से जान चली गई। दिनेश दास अपने परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए एक सप्ताह पहले गांव आए थे। मंगलवार को उन्हें ड्यूटी पर बोकारो लौटना था, लेकिन उनकी बड़ी बेटी शिखा के मना करने पर वे अकेले ही शहर के लिए रवाना हो गए।

इसी बीच, लता दास अपनी दोनों बेटियों के साथ घर के पीछे स्थित तालाब में कपड़े धोने चली गईं। शांति देवी पहले से ही वहीं स्नान कर रही थीं। नहाते समय छोटी बेटी तन्वी गहरे पानी में चली गई। उसे बचाने के लिए शिखा गई, लेकिन वह भी डूबने लगी। बेटियों को डूबता देख लता दास और शांति देवी ने उन्हें बचाने के लिए तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन चारों की मौत हो गई। तालाब के दूसरे किनारे पर नहा रहे एक व्यक्ति ने यह दृश्य देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए पुरुलिया अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पोस्टमार्टम के बाद सभी शव परिजनों को सौंप दिए गए। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है। अब दिनेश दास के परिवार में केवल उनकी वृद्ध मां और एक छोटा बेटा ही शेष रह गए हैं। शिखा डीपीएस चास में 9वीं कक्षा की छात्रा थी, जबकि तन्वी बोकारो के एक निजी स्कूल में 5वीं कक्षा में पढ़ती थी।