द फॉलोअप डेस्कः
साहिबगंज जिले के बरहरवा रेलवे पुलिस ने बरहरवा स्टेशन से तीन लोगों को 4 लाख 12 हजार रुपए के जाली नोट के साथ पकड़ा है। इनमें दो पंजाब के और एक झारखंड का रहने वाला है। दरअसल पुलिस गश्त के दौरान टिकट काउंटर के पास दो संदिग्ध दिखे। जब उनकी तलाशी ली गई तो तीन बैग से कपड़ों के बीच पांच-पांच सौ के नकली नोट छिपे मिले। जांच में सभी नोट नकली पाए गए। बरहरवा जीआरपी सब इंस्पेक्टर भूदेश्वर उरांव ने बताया कि पकड़े गए लोगों में दीप सिंह और इंद्रप्रीत सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। दोनों की निशानदेही पर बरहरवा निवासी कालू घोष को भी गिरफ्तार किया गया। कालू ने ही उन्हें नकली नोट दिए थे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इससे पहले भी वे दो बार 50-50 हजार के नकली नोट पंजाब में खपा चुके हैं। इस बार वे 4 लाख 12 हजार रुपए के नोट लेकर जा रहे थे। योजना थी कि इन्हें पंजाब के अलग-अलग इलाकों में खपाया जाए। फिलहाल पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।