logo

चुनाव में जीत के लिए BJP ने अब इस मुख्यमंत्री को लाया सामने, बनाया स्टार प्रचारक और 40 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी

cmofchattisgarh.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड में विधानसभा चुनाव नजदीक है। बीजेपी चुनाव में जीत के लिए तैयारी में लगी हुई है। बीजेपी आए दिन बैठक कर चुनाव की रणनीति और सीटों के बंटवारे पर चर्चा कर रही है। ताजा रणनीति के तहत बीजेपी ने अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचाकर के रूप में नियुक्त किया है। उन्हें 40 आदिवासी बहुल सीटों पर प्रचार की जिम्मेदारी दी गयी है। गौरतलब है कि अगामी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी बनाया है। साथ ही हिमंता बिस्वा सरमा को चुनाव सह प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही आए दिन बीजेपी के राष्ट्रीय स्तर के वरिष्ठ नेता झारखंड दौरा कर रहे हैं। 


बीजेपी की चुनाव रणनीति के तहत झारखंड में अगले सप्ताह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का झारखंड दौरा होने वाला है। इसे लेकर जिला प्रशासन व बीजेपी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है। सरकारी कार्यक्रमों को लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। तो वहीं पार्टी की सभा को लेकर प्रदेश बीजेपी की ओर से तैयारी चल रही है। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को जमशेदपुर आ रहे हैं। वे इस दौरान 21 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के एक लाख से अधिक लाभुकों के खाते में दो-दो लाख की राशि जारी की जायेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश बीजेपी की ओर से जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित सभा के माध्यम से चुनावी शंखनाद करेंगे।

Tags - झारखंड में विधानसभा चुनाव बीजेपी विष्णुदेव साय Assembly elections in Jharkhand BJP Vishnudev Sai