logo

आज चतरा में 42 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे सीएम, 173 योजनाओं का शिलान्यास 

hemsoren.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज एक दिवसीय दौरे पर चतरा गए हैं। चतरा में वो कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यकम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्यमंत्री सबसे पहले चतरा पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री जिले में कुल 14 करोड़ 6 लाख रुपये की लागत से बने 42 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं 363 करोड़ 20 लाख 23 हजार रुपए की लागत से जिले भर में संचालित होने वाली 173 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण, लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र और लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे।


जिला प्रशासन की तैयारी पूरी 
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मुख्यमंत्री दोपहर के 12  बजे हेलीकॉप्टर से चतरा पहुंच रहे हैं। सबसे पहले पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सिमरिया स्थित कर्बला मैदान पहुंचेंगे। वहां वो कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। अलग-अलग दलों के लोग आज झामुमो में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासन की तरफ से सारे इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N