logo

Jharkhand : किसानों को खुशहाल बनाने के लिए आज का दिन झारखंड के इतिहास में खास- बादल

fca3b601-d1e3-4346-ae47-18ef872f61dd.jpg

द फॉलोअप डेस्क

कृषि मंत्री बादल ने आज नगड़ी स्थित राज्यस्तरीय जल छाजन केंद्र में जल संरक्षण से जुड़ी योजना का शुभारंभ किया।  इसके तहत 467 करोड़ 32 लाख 88 हजार 380 रूपए की योजनाओं का शुभारंभ किया।  बादल ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के किसानों को खुशहाल बनाने के लिए आज का दिन झारखंड के इतिहास में बहुत खास है। 24 जिलों के सभी प्रखंडों में 2133 तालाबों का जीर्णोद्धार और और 2795 परकोलेशन के निर्माण के शुभारंभ के साथ ही पूरे राज्य में जल संरक्षण की मजबूत बुनियाद रखने का प्रयास सरकार कर रही है।

इसे भी पढ़ेः पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का संघर्ष खत्म

24 जिलों के प्रखंडों में 2133 तालाबों का जीर्णोद्धार

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य के किसानों को खुशहाल बनाने के लिए झारखंड के सभी जिलों के प्रखंड में तालाब जीर्णोद्धार और परकोलेशन की योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। 24 जिलों के सभी प्रखंडों में 2133 तालाबों का जीर्णोद्धार और और 2795 परकोलेशन के निर्माण के शुभारंभ के साथ ही पूरे राज्य में जल संरक्षण की मजबूत बुनियाद रखने का प्रयास सरकार कर रही है। वहीं कृषि विभाग के सचिव अबू बकर सिद्दीकी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और जिंदगी के लिए पानी जरूरी है। पानी का सदुपयोग, संरक्षण को प्राथमिकता देना है ताकि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य दे सकें। सुखाड़ से अगर निपटना है तो हमें सुनिश्चित सिंचाई की ओर कदम  बढ़ाने की जरूरत है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT