द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हुआ। आज सत्र का दूसरा दिन है। सत्र पूरी तरह से हंगामेदार होने के आसार हैं। इस बार का सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलने वाला है। सोमवारा को इस सत्र में शामिल होने पहुंचे नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। वहीं झारखंड विधानसभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष के विधायकों और मंत्रियों ने राज्य में तेजी से विकास होने की उम्मीद जताई। मंत्रियों और विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम करेगी। वहीं विपक्ष के विधायकों ने कहा कि वह सदन में जनता की आवाज बनेंगे।