logo

बिना ड्राइवर के ही पटरी पर दौड़ गया इंजन, फिर जो हुआ...

जोूीग2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बिहार के मुंगेर जिले में जमालपुर रेलवे स्टेशन स्थित रूट रिले इंटरलाकिंग (आरआरआइ) क्रासिंग के पास एक रेल इंजन बेपटरी हो गया। बताया जा रहा है कि रेल इंजन के तीन पहिया रेलवे लाइन से उतर गए। अच्छी बात यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। दरअसल, शुक्रवार की शाम जमालपुर स्टेशन के लाइन संख्या तीन एक इलेक्ट्रिक इंजन नंबर 30029 को खड़ा किया गया। इंजन खड़ा करने के बाद शंटिंग मैन और लोको पायलट चले गए। कुछ देर बाद इंजन खुद व खुद लुढ़क कर लगभग 50 मीटर आगे बढ़ गया और आरआरआइ के पास तीन पहिया उतर गए। सूचना मिलते ही इंजीनियिरंग और कैरेज विभाग के कर्मी भागे-भागे घटनास्थल पहुंचे। जैक और अन्य उपकरण से पटरी से उतरे तीन पहिए को पटरी पर रखने में जुटे हैं। 


अधिकारियों के बीच मचा हड़कंप
स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार ने बताया कि इंजन उतरने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर असर नहीं हुआ है। तीन नंबर लाइन से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। पटरी से उतर जाने के बाद किऊल-जमालपुर-भागलपुर रेल खंड पर तीन नंबर लाइन से गुजरने वाली ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया। एक और दो नंबर लाइन से अप-डाउन मार्ग की ट्रेनें गुजरीं। डाउन मार्ग में दिल्ली से कामख्या जा रही ब्रह्मपुत्र मेल और अप लाइन में साहिबगंज से दानापुर जा रही इंटरसिटी आधे घंटे तक प्रभावित हुई। घटना से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पीडब्ल्यूआइ और सेक्शन इंजीनियर की पूरी टीम पहुंची। मालदा रेल मंडल की ओर से जांच का आदेश दिया गया है।