logo

बिना इंजन के पटरी पर दौड़ने लगी ट्रेन, फिर जो हुआ...

्ोह्.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
साहिबगंज जिला के बरहड़वा रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां रविवार की शाम बिना इंजन के ही चार बोगी पटरी पर दौड़ने लगी। जानकारी के मुताबिक बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर पिछले 10-15 दिन पहले दो मालगाड़ी का डिब्बा खड़ा था। उसी रेलवे ट्रैक पर मेंटनेंस के लिए चार बोगी वाली विशेष कोच भी खड़ी थी। तभी मालगाड़ी के दोनों डिब्बे चलने लगे। मालगाड़ी के डिब्बे को चलता देख वहां आस पास रह रहे ग्रामीणों ने हल्ला किया और किसी तरह से एक डिब्बे को रोक लिया। लेकिन दूसरे डिब्बे ने रेलवे ट्रैक पर खड़ी मेंटनेंस की विशेष कोच को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह भी पटरी पर दौड़ने लगी। बिना इंजन का यह विशेष कोच बरहड़वा राजमहल रोड को क्रोस कर बरहड़वा स्टेशन की ओर चल पड़ी।

 


जांच कर कार्रवाई की मांग

हालांकि, प्लेटफार्म घुसने के पहले ही बिना इंजन की मेंटेनेंस की विशेष कोच और मालगाड़ी का डिब्बा रुक गया। इस मामले में बरहड़वा नगरवासियों ने मालदा डिवीजन के जीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर बरहड़वा स्टेशन प्रबंधक निरंजन कुमार भगत ने बताया कि ढलान की वजह से स्वतः ट्रेन का डिब्बा बिना इंजन के पटरी पर चल पड़ी। किसी प्रकार का कोई हताहत नहीं हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N