logo

21 होमगार्ड जवानों को इलाज के लिए मिले इतने लाख रूपये, कल्याण कोष से दी गई राशि

awg.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड होमगार्ड जवानों को भी पुलिस जवानों की ही तरह कल्याण कोष से इलाज के लिए राशि दी गई है। इस दौरान राज्य के होमगार्ड के 21 जवानों को इलाज के लिए कल्याण कोष से 38.86 लाख रुपये मिले हैं। बता दें कि ऐसे होमगार्ड जवान, जिन्हें ये राशि दी गई है, उनमें दिवाकर कुमार मिश्रा, संजय कुमार बैठा, बैजनाथ महतो, रामकुमार राय, विद्याभूषण राय, मुद्रिका साह, मनोज कुमार यादव, राजेश्वर उपाध्याय, असीम अंसारी,  घनश्याम सिंह, बृजलेश कुमार, कन्हैया प्रसाद के बेटे रोहित कुमार, विपिन बिहारी तिवारी, मो रशीद, वीरेंद्र पांडे, बबीता कुमारी, शाहनवाज आलम की बेटी नफीसा रानी, इंद्रनाथ साहू,अनिल किस्कू, विकास मुंडा और सुधीर प्रजापति शामिल हैं।

Tags - 21 Home Guard 38.86 lakhs Treatment Welfare Fund Jharkhand News