logo

दुकान पर हुआ विवाद और दो सगे भाइयों को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला

fatau.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
पटना के फतुहा में अपराधियों ने 2 सगे भाइयों को गोली मार दी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना रायपुरा केवलातल मोहल्ले की है। घायलों की पहचान स्टेशन रोड निवासी बृजनंदन प्रसाद उर्फ ढुक्कन साव के बेटे शशि कुमार (28) और गौतम कुमार (26) के तौर पर हुई है। शशि को कमर में और गौतम को हाथ में गोली लगी है। गौतम ने बताया कि दोनों भाई रायपुरा केवलतल गए थे। इस दौरान तीन-चार बदमाशों ने घेरकर गोली मार दी। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।


घायल को पटना किया रेफर
एसडीपीओ-1 निखिल कुमार ने बताया कि मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को पहले फतुहा CHC में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि शनिवार को दोपहर के समय फोटो कॉपी की दुकान पर दोनों भाइयों की कुछ लोगों से बहस हुई थी। पूछताछ के लिए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।