logo

जमशेदपुर : रेलवे स्टेशन में भटक रहे थे 2 बच्चे, इंस्पेक्टर ने पूछा तो...

dfyfy.jpg

जमशेदपुरः
बच्चे अक्सर गुम हो जाते हैं। कई बार वह घर से निकलते है उसके बाद भटक जाते हैं। ऐसा ही ताजा मामला आया है आदित्यपुर स्टेशन। यहां घर से भटक कर 2 बच्चे आदित्यपुर स्टेशन पहुंच गए। मंगलवार सुबह निरीक्षण के दौरान इंस्पेक्टर एके पांडेय बच्चों को देखा। बच्चों को अकेला देखकर वह दोनों से पूछताछ करने लगे। लेकिन बच्चे की भाषा इंस्पेक्टर की समझ में नहीं आ रही थी। 


घर से भाग कर आए होंगे 
बच्चों के हावभाव से यह साफ दिख रहा था कि दोनों घर से भटक कर या भागकर स्टेशन आए हैं। इससे बच्चों को टाटानगर रेलवे चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया। बच्चों को चाइल्ड लाइन में सौंपने से पूर्व आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर उद्घोषणा कराई थी ताकि किसी का बच्चा गुम हो गया है तो आरपीएफ पोस्ट से आकर ले जाए।