logo

बारिश से बचने के लिए पेड़ का लिया था सहारा, वज्रपात से 2 नाबालिग की मौत

thunderstrome.jpg

द फॉलोअप डेस्क

दुमका में वज्रपात से दो नाबालिग की मौत हुई है। दुमका में शाम 4:30 बजे बारिश हुई। इसी से बचने के लिए आम के पेड़ के छाए में दोनों बच्चे गए थे। तभी अचानक वज्रपात हुआ। जिससे उनकी जान चली गई। घटना के बाद इलाके में चीत्कार मच गया है। इस घटना में चिरुडीह गांव निवासी इब्राहिम अंसारी का बेटा मिस्वाज आंसारी(12) और शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में मझलाडीह गांव निवासी का ताज हुसैन का बेटा मो इनायत हुसैन (8) शामिल थे। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की दोपहर को बादल छाने के बाद दोनों बच्चा घर के सामने पेड़ के नीचे खेल रहा था। अचानक वज्रपात होने से दोनों बेहोश होकर गिर गए। परिजनों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में दोनों को उठाकर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

कैसे करें बचाव

  • वज्रपात से बचने के लिए किसी पक्के मकान में तुरंत शरण लें
  • अगर कहीं सफर कर रहे हैं तो अपने वाहन में ही रहें
  • अगर बाहर हैं तो पेड़ या किसी जंगल में शरण लें
  • घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र में भर्ती करें
Tags - Jharkhand newsThunderclapThunderclap in DumkaDumka news