logo

गुमला में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की मौत

GREEN2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गुमला जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय के समीप मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना एक यात्री बस और मोटरसाइकिल के बीच सीधी भिड़ंत के कारण हुई, जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसार, लुपुंग नवाटोली निवासी अविनाश असुर (पिता- सिलबीरयुस असुर, उम्र 21 वर्ष) और अमित असुर (पिता- अनसेलम असुर, उम्र 27 वर्ष) अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर चैनपुर से गुमला की ओर जा रहे थे। 


चैनपुर अनुमंडल कार्यालय के समीप विपरीत दिशा से आ रही 'मूनलाइट' नामक यात्री बस ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अविनाश असुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल अमित असुर को तत्काल चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।


घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं। इस हृदय विदारक घटना से पूरे चैनपुर क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।