द फॉलोअप डेस्कः
गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान भरनो थाना क्षेत्र के अंबेरा गांव निवासी जितबहान उरांव (37) और महतो उरांव (30) के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक विपिन केरकेट्टा को मामूली चोट आई, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेज दिया। घटना उस वक्त हुई जब दोनों युवक अपनी बाइक से केक दुकान पर केक खरीदने गए थे। दुकान से लौटकर जैसे ही वे अपनी बाइक के पास पहुंचे, कुम्हार मोड़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक समेत दोनों युवक करीब 40 से 45 फीट दूर एक इमारत की ग्रिल से टकरा गए। हादसे में स्कॉर्पियो, बाइक और ग्रिल के परखच्चे उड़ गए।
हादसे के समय मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग कर खुद को सुरक्षित किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्कॉर्पियो में सवार चार युवक नशे की हालत में थे और घटना के बाद फरार हो गए। केवल चालक वाहन में ही फंसा रह गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और तीनों घायलों को स्कॉर्पियो से बाहर निकालने में मदद की। हालांकि तब तक जितबहान उरांव की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने सभी को सिसई रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जितबहान को मृत घोषित कर दिया और महतो उरांव को गंभीर हालत में रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया। लेकिन बुधवार की सुबह इलाज के दौरान महतो उरांव ने भी दम तोड़ दिया।