logo

मंत्री इरफान अंसारी की पहल से ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने समाप्त किया धऱना

NEWS00023.jpg

रांची  

पूरे राज्य को दीमक की तरह आउटसोर्स खा रही है जिसे हटाना सरकार के प्राथमिकता है। ऊर्जा विकास श्रमिक संघ को हम आश्वस्त करते हैं इसे मुख्यमंत्री से मिलकर हटाने का काम करेंगे। ये बात राजकीय ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी आज झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ की ओर से प्रोजेक्ट भवन घेराव कर रहे कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। डॉक्टर अंसारी मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर श्रमिक संघ के धरना स्थल पर आकर आश्वासन दिए। वहीं उन्होंने कहा कि जो वर्तमान में विद्युत कर्मियों का मानदेय है उसमें भी बढ़ोतरी को लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे। साथ ही उन्होंने श्रमिक संघ की सभी मांगों को जांच बताते हुए कहा कि झारखंड की माटी में रहने वाले नौजवानों को उनका हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। 

इससे पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के बैनर तले हजारों विद्युतकर्मी संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में प्रोजेक्ट भवन घेराव करने दिन के 12:00  धुर्वा सेक्टर 3 गोलचक्कर मैदान पहुंचकर घेराव के लिए आगे बढ़े। इस अवसर पर अजय राय ने बताया कि मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया। इस कमिटमेंट के साथ अगर समय रहते इस पर कार्रवाई नहीं होती है तो श्रमिक संघ आंदोलन के लिए स्वतंत्र होगा और जो भी कदम उठाना होगा उठाया जाएगा।

मौके पर ये लोग थे मौजूद 

मौके पर अमित शुक्ला, मुकेश साहू नेधीरेन्द्र पंडेय ,मोनू कुमार, अरुण गुप्ता ,बालो साव, मंटू ठाकुर, सतीश विश्वकर्मा ,तैयब अंसारी ,प्रिंस तिवारी ,सुनील सिंह ,रामलाल राम, सरवन दास, मनीष शर्मा , पीकू दुबे, बीरेंद्र यादव, गुप्तानाथ यादव, अनिकेत सिंह, विजय सिंह, शिवनारायण साहू, सूर्य देव सिंह राजेंद्र राम, आयुष कुमार सिंह, अविनाश पूरी, आशीष पासवान, समीर दीपक, अकरम हुसैन, राधेश्याम सिंह, सुशील सोरेन, कुलदीप मिंज, सरवन प्रसाद, नवीन तिर्की, पीतांबर सुशील पासी, त्रिवेणी पासी नीलांबर, अबू तालिब,  देवेंद्र नाग, पुना सिंह, हीरालाल यादव, अमित टेटे सुरज उरांव, गौतम कुमार, असीम सोरेंग, प्रमोद मिंज, अल्फोंस तिग्गा, अनूप टोप्पो, अखिलेश बड़ा, रविन्द्र नाथ मिश्र, अर्पण कुजूर, विल्सन मिंज, अत्यंत कुजूर, लोकनाथ अहीर, जॉनसन मिंज, दिनेश टोप्पो सहित हजारों विद्युत कर्मी शामिल हुए।


 

Tags - Union strike Minister Irfan Ansari Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News