logo

हजारीबाग में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

वावह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
बीएसएफ का स्थापना दिवस समारोह आज सुबह 9.55 बजे शुरू होगा। झांसी रानी परेड मैदान में समारोह होना है। परेड की सलामी गृहमंत्री अमित शाह लेंगे। जवानों द्वारा करतब दिखाये जायेंगे। बीएसएफ एयरविंग हेलीकॉप्टर, ऊंट व घुड़सवारी दस्ते, मोटरसाइकिल टीम, डॉग दस्ता, पैरागैलाइडिंग समेत अन्य दस्तों का भी प्रदर्शन होगा। बीएसएफ के जवानों को सम्मानित भी किया जायेगा। कार्यक्रम 12 बजे तक चलेगा। 

अधिकारियों के साथ बैठक की 

12 बजे के बाद अमित शाह प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल हजारीबाग के विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर एक से दो बजे तक बीएसएफ जवानों के साथ लंच है। दोपहर दो बजे अमित शाह रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। 2.40 बजे दोपहर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह ने मेरू के सभागार में बीएसएफ अधिकारियों के साथ बैठक की। बीएसएफ महानिदेशक नितिन अग्रवाल समेत सभी आलाधिकारी शामिल हुए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम छह बजे बीएसएफ मेरू हजारीबाग पहुंचे। 

 

गौरतलब है कि अमित शाह मेरू हजारीबाग गुरुवार शाम 4.20 बजे पहुंचे। जहां भाजपा के मंत्री, विधायक व अधिकारियों ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया। अमित शाह को केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी, बीएसएफ के डीजी नितिन अग्रवाल, एडीजी सोनाली मिश्रा, एडीजी रवि गांधी, मेरू बीएसएफ के महानिरीक्षक केएस बन्याल, डीआइजी नरेंद्र कुमार, डीसी नैंसी सहाय, एसपी मनोज रतन चोथे समेत कई लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।