logo

पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुआ वंदे भारत एक्सप्रेस, लोगों में दिखा उत्साह

vandebharat2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पटना और रांची के बीच आज पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुरू हुआ है। जिसे देखने के लिए रेलवे स्टेशन पर पहुंचे लोगों में भारी उत्साह नजर आया। ट्रायल रन के बाद जल्द ही पटना-रांची के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस आज पहली बार पटना से रांची के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन ट्रायल रन के लिए सुबह 6:55 बजे पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 10 से चली। जो गया, बरकाकाना होते हुए दोपहर 1 बजे रांची पहुंचेगी। इधर रांची पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि पहले यह ट्रायल 11 जून को होना था लेकिन झारखंड बंद को ध्यान में रख कर इसे एक दिन आगे बढ़ाते हुए 12 जून की तिथि निर्धारित की गई है। रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार आज पटना जंक्शन से गया होते हुए बरकाकाना के रास्ते यह ट्रेन रांची आने वाली है। यहां से ट्रेन हटिया रेलवे स्टेशन जाएगी। हटिया रेलवे स्टेशन में इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। रेलकर्मियों ने बताया की स्टेशन के यार्ड नंबर पांच को इसके लिए तैयार कर लिया गया है। यार्ड नंबर पांच में नए कॉपर इलेक्ट्रिक वायर बिछाए गए हैं। साथ ही अन्य तकनीकी सुरक्षा को ध्यान में रख कर यार्ड पर अतिरिक्त कर्मीयों को ड्यूटी पर भी लगाया गया है।


जल्द ही रोजाना चलेगी ट्रेन
रेल कर्मियों के अनुसार यह ट्रेन, सामान्य ट्रेनों के मुकाबले काफी खास है। यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार इस ट्रेन में अत्याधुनीक प्रकार के उपकरण लगाए हैं। ट्रेन पूर्ण रूप से एयर कंडीशनर है। सबसे महत्वपूर्ण की यात्री कम समय में अब रांची से पटना का सफर 150-60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से महज 6-7 घंटों में आराम से तय कर सकेंगे। कर्मियों की मानें तो यह उम्मीद लगाई जा रही है की जून के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर पटना से रांची के लिए रवाना करेंगे। इसके बाद वंदे भारत ट्रेन सामान्य रूप से रांची से पटना के लिए रोजाना चलने लगेगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N