logo

सर्जना चौक से राजेंद्र चौक तक 10 बजे से वाहनों की आवाजाही पर रोक, 1 हजार से अधिक पुलिस फोर्स तैनात

ीोि.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस के मौके पर गुरुवार को शहर सहित गांव- कस्बों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला जाएगा। इसको लेकर शहर में सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा में 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों तैनात हैं। रैप की दो कंपनी, आइआरबी, एसआइआरबी, इको, जैप-10 की एक कंपनी, लाठी पार्टी आदि को लगाया है। इसके साथ ही रंगीन पानी, आंसू गैस व वज्र वाहन को भी तैनात किया गया है।  अतिसंवेदनशील व संवेदनशील इलाके में विशेष बल लगाये गये हैं। विभिन्न धार्मिक स्थलों पर भी बल की तैनाती की गयी है। 


फ्लैग मार्च किया गया
बता दें कि बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च अलबर्ट एक्का चौक से निकल कर डेलीमार्केट, उर्दू लाइब्रेरी व अंजुमन प्लाजा होते हुए एकरा मस्जिद पहुंचा। एकरा मस्जिद से फ़्लैग मार्च कोनका टोली होते हुए कर्बला चौक पहुंचा। यहां से विक्रांत चौक, चर्च रोड होते हुए वापस अलबर्ट एक्का चौक पहुंच कर मार्च समाप्त हो गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व डीसी राहुल सिन्हा व एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा कर रहे थे। इस दौरान एसएसपी ने रिसालदार बाबा की मजार पर चादरपोशी भी की। पुलिस लाइन में राइट कंट्रोल ड्रिल किया गया। जिसका नेतृत्व सार्जेंट मेजर अभिनव पाठक ने किया। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N