logo

झारखंड विस चुनाव को लेकर बंद रहेगा पिस्का मोड़ और तिलता चौक से वाहनों का आवागमन

EVMM.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होने वाला है। चुनाव को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मतदान होने से लेकर EVM के स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचने के दौरान बरती जाने वाली सावधानी को मद्देनजर रखते हुए 20 नवंबर को शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। इसे लेकर 20 नवंबर को पंडरा स्ट्रांग रूम की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। वहीं, पिस्का मोड़ और तिलता चौक की ओर से आनेवाले गाड़ियों का शाम 5 बजे के बाद प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। इस दौरान रात 10 बजे तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बता दें कि इस दौरान पिस्कामोड़ से काठीटांड़ रातू जाने वाली गाड़ियां पिस्का मोड़ से कटहल मोड़ होते हुए न्यू मार्केट चौक, कांके रोड, रिंग रोड होते हुए अपने गंतव्य तक जा सकती है। साथ ही तिलता चौक रातू से पिस्का मोड़ तक आने वाली गाड़ियां भी रिंग रोड से बांयीं और दांयीं ओर मुड़ कर अपने गंतव्य तक जा पाएंगी। वहीं, आपातकालीन सेवा वाले वाहन और एंबुलेंस भी 20 नवंबर को शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक तिलता चौक से पिस्का मोड़ की ओर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। इन वाहनों को रिंग रोड के बांयें और दाहिने ओर मुड़ कर अपने गंतव्य तक जाना पड़ेगा। जानकारी हो कि आवश्यकतानुसार, अन्य मार्गों को भी थोड़ी देर के लिए बंद या फिर डायवर्ट किया जा सकता है।

Tags - Traffic Diversion Pandra Strong Room Piska More Jharkhand assembly elections 2nd Phase of Election Election News