द फॉलोअप डेस्कः
साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के चिहारपहाड़ गांव में गुरुवार देर रात बच्चा चोरी की अफवाह पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में एएसआई पवन कुमार, हवलदार सादिक अली और ललित चौहान घायल हो गए। ललित की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में बच्चा चोरी की अफवाहें पिछले कुछ दिनों से फैल रही थीं। इसी सिलसिले में गांववालों ने पुलिस को सूचना दी कि एक संदिग्ध बच्चा चोर गांव में देखा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन जांच में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला। जब पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, तभी कुछ उपद्रवियों ने अचानक हमला कर दिया।
हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा। घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायल ललित को रेफर कर दिया गया। इस मामले में एएसआई पवन कुमार के बयान पर बरहेट थाना में एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें 20 नामजद और 7 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।