logo

मारपीट की घटना के बाद ग्रामीणों ने एयरपोर्ट रोड जाम किया

arpor.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के स्टेट हैंगर के समीप शनिवार  शाम दो पक्षों में मारपीट हुई थी। इसे लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर बांस बल्ली और ईट-पत्थर रख दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची है और लोगों को समझा-बुझा रही है। दरअसल शनिवार  शाम इलाज का पैसा देने की बात को लेकर दो दुकानदार अंकित साहू और सुभाष तिर्की आपस झगड़ने लगे थे। इसके बाद दोनों पक्षों  में मारपीट होने लगी। इस दौरान एक दुकानदार के समर्थक ने दूसरे दुकान पर पत्थर चला दिया। जब पुलिस पहुंची तो ग्रामीण पुलिस से भी उलझ गये। बतााय जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। मामला बढ़ता देख डोरंडा और जगन्नाथपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को खदेड़ा। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इसी घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया है। एयरपोर्ट रोड जाम होने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि यह रोड एक व्यस्ततम रोड है लोग अक्सर फ्लाइट पकड़ने के लिए इस रास्ते से गुजरते हैं। एयरपोर्ट रोड जाम होने से आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है क्योंकि यह रोड एक व्यस्ततम रोड है। लोग अक्सर फ्लाइट पकड़ने के लिए इस रास्ते से गुजरते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N