द फॉलोअप डेस्कः
रांची के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बैटरी चोरी का मामला बढ़ गया है। चोर अपनी गाड़ी लेकर आते है और बैटरी को चोरी कर फरार हो जाते है। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बैटरी चोर ग्रामीणों के हाथ आने से बच गया लेकिन ग्रामीणों के हाथ चोरों का पिकअप वैन और बाइक हाथ लग गई इसके बाद ग्रामीणों ने इसे आग के हवाले कर दिया। टावर का बैटरी चुराने ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के पतरातू गांव में चोर घुसे। पिकअप वैन और बाइक के साथ देर रात चोरों ने गांव में एंट्री मारी। पांच की संख्या में पहुंचे चोर पतरातू गांव में बैटरी चुराने के लिए जैसे ही पहुंचे, बैटरी टावर खोलने के दौरान ही कुछ ग्रामीणों की नींद खुल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया। ग्रामीणों के शोर मचाते ही चोर बैटरी छोड़कर वहां से भागने लगे। ग्रामीणों ने काफी दूर तक चोरों को खदेड़ा भी लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर वो वहां से फरार हो गये। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप वैन और बाइक दोनों में आग लगी दी।