logo

वोट डालने से पहले ही वोटर का हो गया मतदान, जांच में जुटा प्रशासन

vvvv1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
जामताड़ा के मतदान केंद्र संख्या 236 जिला नियंत्रण कक्ष में वोट डालने के लिए जब मतदाता अभय बरनवाल पहुंचे तो उसे मतदान करने से रोक दिया गया। पूछे जाने पर बताया गया कि आपका मत वॉलेट पेपर के जरिए हो गया है। इसके बाद अभय मतदान केंद्र से निकल गया पर उसे समझ नहीं आया कि मतदान पहले ही कैसे हो गया। इस बाबत जानकारी देते हुए अभय बरनवाल ने कहा कि मैं एक आम आदमी हूं जो जेरॉक्स की दुकान चलाता हूं। वॉलेट मतदान का जो प्रक्रिया है वह सरकारी कर्मचारियों के लिए है न कि आम लोगों के लिए। अभय ने कहा कि जब मैंने मतदान किया ही नहीं तो किसी भी तरह से मेरा मत कोई कैसे दे सकता है। अभय ने कहा कि मुझे मतदान करना है और जिला प्रशासन इसे सुनिश्चित करें कि मैं किस तरह से मतदान करूं। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है और इसकी  जांच की जा रही है कि आखिर यह भूल कैसे हुई। उन्होंने कहा कि मतदाता को थोड़ा इंतजार करने के लिए कहा गया है ताकि जांच के बाद उन्हें मताधिकार के लिए बुलाया जा सके।

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election Breaking Election News Live Jharkhand Elections Jharkhand Elections live Jharkhand Election News Jharkhand Election Update Assembly Elec