logo

नक्सलियों की धमकी के बाद भी लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन रहे लोग, लंबी कतारों में कर रहे वोटिंग

ppppp.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान जारी है। इस दौरान राज्य में 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है। वहीं, मतदान को लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर के वोटरों में भी उत्साह दिख रहा है। जानकारी हो कि यहां भाकपा माओवादियों ने वोटरों को धमकी देकर चुनाव का बहिष्कार करने को कहा था। नक्सलियों की इन धमकी भरे पोस्टर और पर्चों की तस्वीरें भी सामने आई हैं। बावजूद इसके मनोहरपुर के लोग बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बन रहे हैं। धमकी के बाद भी हो रही वोटिंग 
बता दें कि नक्सलियों ने बैनर के माध्यम से इलाके के लोगों को मतदान नहीं करने की सलाह दी थी। इस दौरान भाकपा माओवादी ने बैनर में लिखा है कि वोट मत दो, चुनाव का बहिष्कार करो। गांव में अपना राज बनाओ। वहीं, बैनर के ऊपर डब्बा बांध कर एक पोस्टर भी चिपकाया हुआ था। जिसमें लिखा था कि ‘कोई भी जनता बैनर को नहीं हटाए। बैनर में बम लगा हुआ है। इसे छूते ही विस्फोट हो जाएगा।’ लेकिन इस धमकी के बावजूद बड़ी संख्या में वोटर पूरे उत्साह के साथ वोटिंग करने मतदान केंद्र आ रहे हैं। 

Tags - Naxalites Bomb Threat Voting Festival of Democracy First Phase of Election Jharkhand Assembly Elections 2024 Election News West Singhbhum